स्टूडेंट पर शायरी | Shayari on Student
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
जीता वही जो डरा नहीं |
लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये.
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये.
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर.
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर.
धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये.
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये.
मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं.
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं.
तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.
बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं.
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं.
“श्रद्धा” ज्ञान देती हैं, “नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं.
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं.
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं,
एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही
सच्चा ज्ञान हैं.
एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही
सच्चा ज्ञान हैं.
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का.
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का.
ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता.
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता.
ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में.
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में.
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं
मत छीनों इन बच्चों से मोबाइल,
ये अकेले रहने से डरते हैं,
लेलो एग्जाम भी SMS से
क्योकि ये ही वो चीज हैं जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं…
Funny Student Shayari
ये अकेले रहने से डरते हैं,
लेलो एग्जाम भी SMS से
क्योकि ये ही वो चीज हैं जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं…
Funny Student Shayari
चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…
Funny Student Shayari
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…
Funny Student Shayari
संगीत सुनकर ज्ञान नही मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता,
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग,
क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता.
Motivational Student Shayari
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता,
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग,
क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता.
Motivational Student Shayari
बड़ी चालाक होती हैं ज़िन्दगी हमारी,
ऱोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती हैं.
ऱोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती हैं.
झुकता वही हैं, जिसमें जान होती हैं,
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती हैं.
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती हैं.
स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे माँ,
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं.
यह ज़िन्दगी का बोझ उठाना मुश्किल हैं.
कुछ इस तरह उस फ़कीर ने “ज़िन्दगी की मिसाल दी”,
मुठ्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी.
मुठ्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी.
वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या ,जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों
खो कर पाने का मज़ा ही कुछ और हैं,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और हैं,
हार तो जिन्दगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और हैं…
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और हैं,
हार तो जिन्दगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और हैं…
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग ख़ामोश रहते हैं,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग ख़ामोश रहते हैं,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.
सोच बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही
दिशा बदलो तो
किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही
दिशा बदलो तो
किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
उलझी हुई दुनिया को पाने की ज़िद करो,
जो न हो अपना उसे अपनाने की ज़िद करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं तो क्या हुआ,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद करो.
जो न हो अपना उसे अपनाने की ज़िद करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं तो क्या हुआ,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद करो.
सीढियों की जरूरत उन्हें हैं,
जिन्हें छत तक जाना हैं,
मेरी मंजिल तो आसमान हैं,
रास्ता भी ख़ुद ही बनाना हैं.
Motivational Student Shayari
जिन्हें छत तक जाना हैं,
मेरी मंजिल तो आसमान हैं,
रास्ता भी ख़ुद ही बनाना हैं.
Motivational Student Shayari
सफ़र में मुश्किले आयें,
तो हिम्मत और बढ़ती हैं,
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती हैं,
अगर बिकने पर आ जाओ,
तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है…
Inspirational Student Shayari
तो हिम्मत और बढ़ती हैं,
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती हैं,
अगर बिकने पर आ जाओ,
तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है…
Inspirational Student Shayari
इंसान वही तरक्की करता हैं,
जो अपनी सोच सकारात्मक रखता हैं.
जो अपनी सोच सकारात्मक रखता हैं.
ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़
ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर हैं,
ये वक्त हैं साहब, बदलता जरूर हैं…
ये वक्त हैं साहब, बदलता जरूर हैं…