सांस्कृतिक कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन चारोळी शायरी .
मिलते तो बहुत लोग हैं, ज़िन्दगी की रहीं में….
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती!
जी हाँ दोस्तों, ज़िन्दगी में हमें हर रोज़ कई लोग मिलते हैं लेकिन आप जैसे दोस्तों की कुछ अलग ही बात है| एक बार ज़ोरदार तालियाँ हो जाए आप सभी दोस्तों के लिए|
Hellow Everyone में हूँ आपका Host & Dost (Name of Anchor)….स्वागत करता हूँ आप सभी का आज की इस खास शाम में| दोस्तों! आज का दिन हम सबके लिए यादगार होने वाला है, क्यों की आज की इस शाम में आपको कई सारी Dance Performance के साथ-साथ कुछ ऐसे Talent देखने को मिलने वाले हैं जिन्हें देखकर आप अपनी दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे|
दोस्तों ज़िन्दगी में दोस्तों का एक बहुत खास Role होता है| दोस्त अगर एक दिन नज़र ना आए तो ऐसा लगता है मानो ज़िन्दगी ने साथ छोड़ दिया हो| School में बिताया हर पल हमारी ज़िन्दगी का खास लम्हा बन जाता है| School Lif ख़त्म होने के बाद आप सभी एक दुसरे को याद करने वाले हैं|
कहते हैं, कि
वो खुद ही नाप लेते हैं, बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की….
महकना और महकाना तो सिफर काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती कद्रदानों की….2
जी हाँ, दोस्तों!
किसी शायर की इन्हीं चाँद लाइनों के साथ में आज की इस शाम में स्वागत करता हूँ हमारे Principal Sir, Teachers और यहाँ आए हुए सभी दोस्तों साथियों का| तो आज की शाम को आगे बढ़ाते हैं और कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से करेंगे….
तो माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के लिए में स्टेज पर बुलाना चाहूँगा…….(Name of Guest)
First Performance
दोस्तों हमारी भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना से की जाती है और आज की इस शाम की शुरुआत भी हम भगवान् श्री गणेश के आह्वान के साथ ही करेंगे….
तो,करने को बाप्पा मोरिया की जय-जयकार
आ रहें हैं, The Super Star (Name of Contestant)
Welcome Speech for School Function in Hindi
सांस्कृतिक कार्यक्रम सूत्रसंचालन चारोळ्या
सांस्कृतिक कार्यक्रमसुत्र संचलन चारोळ्या
यात दिलेली माहीती ही संग्रहीत आहे, चारोळ्या अनेकांनी लिहलेल्या आहेत, त्या माझ्या नाहीत मी फक्त एकत्र संग्रहीत करुन आपणंसमोर देत आहे . . . .
नमस्कार 🙏
*🌹स्वागतम् ! सुस्वागतम्!! सहर्षस्वागतम्!!!*
*🙏
ॐनमो जी गणनायका । सर्वसिद्धी फलदायका । अज्ञानभ्रांती छेदिका।बोधरुपा।
*🙏
"नेसूनी शुभ्र वस्र असे विराजमान
आहे ती साक्षात लावण्याची खाण
शब्दात काय वर्णावे तिचे स्थान
अमृतरुपी कार्य,आहे तिचे विद्यादान"
*🙏
"पहिली भारतीय स्री शिक्षिका असे माझी सावित्रीआई
जिच्या अपार कष्टाने माझ्या हाती लेखनी येई
तिच्याच कृपाशिर्वादाने मी व्यासपीठावर सामर्थ्याने उभी राही
अश्या तेजस्वी क्रांतिज्योतिला अभिमानाने शत शत नमन मी वाही"
*🙏
आता वंदू श्रोते जन।भक्त ज्ञानी संत सज्जन।विरक्त योगी गुणसंपन्न।सत्यवादी।
*🙏आरंभ,प्रारंभ...करुया शुभारंभ*
आज शुक्रवार दि.30 डिसेंबर 2016
या चैतन्यपूर्ण आणि उत्साही वातावरणात आपल्या सर्वांच्या भाग्ययोगाचे औचित्य म्हणजेच..
"चातकाला आपली तृषा शमविण्यासाठी ओढ असते वर्षाऋतुची...
शिंपल्यातल्या थेंबाला मोती होण्यासाठी ओढ असते स्वातीनक्षत्राची....
अगदी तसेच
विद्यार्थ्यांना आपली कला सादर करण्यासाठी वर्षभर ओढ असते तीच वार्षिक स्नेहसंमेलनाची..."
आणि या अश्या उत्साही कार्यक्रमात.. *मा. अध्यक्ष महोदय,सर्व प्रमुख पाहुणे..इतर मान्यवर...ग्रामस्थ मंडळ....पालक वर्ग...आजी,माजी सर्व विद्यार्थी...व सर्व बालचमु..* सगळ्यांचे शब्दसूमनांनी स्वागत..
*🙏
" उगवतो जसा पहाटेचा दिनकर
नवचैतन्य देवुनी फूलवितो चराचर
तसेच आजच्या शुभ कार्याचे चैतन्य फूलावे होवुनी
गणेशपूजन आणि दीपप्रज्वलन
(मान्यवरांना विनंती करून👆
*🙏
*🙏
मनोभावे झाले गणेशपूजन
प्रसन्न भावनेने केले दीपप्रज्वलन
उत्साहाने झाले कार्यक्रमाचे उद्घाटन
उपस्थितांना वाहुया स्वागत सुमन....
नृत्य च्या आधी च्या चारोळ्या
1) मराठी शृंगाराचा काठोकाठ भरलेला चषक महणजे लावणी. ताल मृदुंगात रमलेले आपले मन ढोलकीचा ठेका ऐकला की, त्याच्याशी आपल्याही हृदयाचा ठोका नगतपणे जुळतोच. लावणी महणजे मराठी ऐश्वर्याची , मराठी खानदानाची, मराठी रसिकतेची, मराठी सौंदर्याची साक्षात बावन्नठणी प्रतिभाच. ढोलकीचा ताल आणि घुंघराचा बोल यांनी साकार झालेली लावणी ऐकुन कुणाचे मन हरकणार नाही. आपल्या नृत्याचा बहारदार आविष्कार सादर करण्यासाठी येत आहे ......
2) वंशाला दिवा पाहिजे म्हणून कितेक जण मुलगी नको म्हणतात पण आज परिस्थिती बदली आहे मुलानं पेक्षा प्रत्येक क्षेत्रात मुली शिकल्या आहेत पुढे आहेत वंशाला दिवा नाही तर खरी गरज पणती ची आहे जी दोन्ही घरी प्रकाश देते . देव भाग्यवान च्या च घरी जन्माला मुलगी घालतो कारण मुली सारखं प्रेम मुलगा करत नाही भाग्यवान आहेत ते लोक ज्याच्या घरी सरस्वती ,लक्ष्मी , पार्वती आहेत तेव्हा लेक वाचवा देश वाचवा मुलगा मुलगी एक समान देऊ दोघांना ही समान न्याय .
3) भारतातच्या सरहद वर आपल्या साठी जिवाची पर्वा न करता आपल्या भारत मायेच्या सेवेत रक्षणासाठी ऊन वारा पाऊस यांची पर्वा न करता आपण सुखाची झोप यावी या करता हे सैनिक लढत असतात आपल्या घरा पासून आपल्या गावा पासून हजारो कि.मी लांब असतात जेव्हा त्यांना आपल्या घरच्या च्या खुशाली चा संदेश येतो तेव्हा नकळतच डोळ्यातून अश्रू वाहू लागतात अशा या महान सुपुत्राना मानाचा सलाम मानाचा सलाम ...असेच घेऊन येतं आहेत गीत संदेशे आते है हे गीत
4) दिवसेन दिवस पाऊस जरी साथ देत नसला तरी आपण हतबल न होता आलेल्या संकटाला सामोरे गेले आज जिवनाला कंटाळून जगाचा पोशिदा हतबल होवून आत्महत्या करतो पण आत्महत्या ने प्रश्न सूडत नाही वाढतात घरचे मुले बाळ उघड्यावर येतात ...तेव्हा घेऊन येतं आहेत आपल्या समोर नाटीका द्वारे असाच एक संदेश जहर खाऊ नका ......
5) जगाच्या पाठीवर एक मेव असा कृषीप्रधान देश आहे जिथे अनेक जाती धर्माचे लोक गुण्यागोविंदाने नादतात ऐक्यने राहातात विविध आपल्या धर्मानुसार मिळून सण साजरे केले जातात. ऐसा देश म्हणजे भारत देश ...याचं वर्णन पाहू या गीताच्या द्वारे ऐसा देश है मेरा ....
6) एक होता पेशवा नाव त्याचे बाजीराव
आटकेपार रोवुन झेंडा मराठ्याचे केले नाव
त्याची एक राणी नाव तिचे मस्तानी
रुपाने होती इतकी देखनी ,खालेले पान दिसे गर्दनी..
अशी आगळी वेगळी प्रेमकहानी...
चित्रपट आहे बाजीराव मस्तानी...
या एेतिहासिक चित्रपटातील मराठमोळी संस्कृती दाखविणारे गीत घेऊन येत आहेत..
7) मित्रानो ,
ज्या गीताने तरुणीचे मन बावरले,
ज्या गीताने तरुणांना याड लावले,
ज्या गीतािशवाय नव्हती दुसरी कुठलीच चर्चा
ज्या गीताने प्रत्येकजन समजु लागलेतत स्वत:ला आर्ची अन् परश्या
ज्या गीतावर तरूणासह म्हातारे ही नाचले करून थयथयाट
अहो तेच ते सैराटमधील झिंग झिंग झिगाट........
8) अख्या महाराष्ट्राला ज्या आरची परशाने सैराट केले आहे
ज्याच्या संगीतावर प्रत्येकजन फिदा आहे
चर्चा फक्त त्याचीच आहे
असा नागराज मंजुळे यांच्या चित्रपटातील तुफान फेमस गाणे घेऊन येत आहेत
..........
झिंग झिंग झिंगाट💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻
😜😜😂😂
9) झिंग झिंग झिंगाट
आलय रंगात ।
भरलय मनात
झिंग झिंग झिंगाट ।।
10) 🌹गुलाबाची कळी
नमस्कार मंडळी 🙏🏻
कोणत्याही फुलाचं अवनी वरती येणं हे ईश्वराचं चमत्कारिक लेणं असतं! त्याचं सौंदर्य औंजळभरून घेणं म्हणजेच आनंदाचा आस्वाद घेणं होय.
अशाच प्रकारे प्रत्येक मुलीला कळी बनुन फुलावं लागतं. नि पिवळी हळद लावून सासर घरी सुगंध दरवळावा लागतो.
चला तर कळीचं फुलणं कसं असतं ते पाहु या पुढील नृत्य गीतातून!
सादर करते आहेत....
11) 🚣🏻♀मी हाय कोळी
नमस्कार मंडळी, 🙏🏻
आपल्या महाराष्ट्राला 720 कि मि लांबीचा समुद्र किनारा लाभलेला आहे. याच समुद्रावर कोकणचा कोळी बांधव अधिराज्य गाजवतो .त्या कोळी बांधवाचा मासेमारी करणे हा त्याचा मुख्य व्यवसाय! याच समुद्रात मांदेळी, बोंबिल, कोलबी, बांगडा, वाव, सुरमा,खरखरा ,राणी मच्छी ,मुशी ,शार्क आणि पापलेट अशा प्रकारचे मासे पकडून तो आंतर राष्ट्रीय बाजार पेठ असलेल्या मुंबई नगरीत विकायला आणीत असतो ;अशावेळी कोळी बांधव नि त्याची पत्नी यांचयात होणारा नृत्य संवाद पाहु या पुढील नृत्यातून!
नृत्य गीताचे बोल $$$$$$$मी हाय कोली!
सादर करते आहेत......
12) 1. ज्या ढोलकीने पुरातन काळापासुन आपली परंपरा जोपासुन रसीकश्रोत्यांना मंत्र मुग्ध केले त्याच ढोलकीच्या तालावर जर एखाद्या कलाकाराने ठेका धरुन नाच केला तर ......
सादर करीत आहोत आपल्या सर्वांच्या मनोरंजनासाठी हा ढोलकीच्या तालावरचा खास नजराणा फक्त आपल्या सारख्या रसीक श्रोत्यांसाठी.....,.
गीताचे बोल......
सादरकर्तीआहे/आहेत...
13) पिंगा ग पोरी पिंगा
चला जेजुरीला जाऊ
जय हो
कृष्ण सख्याची बाधा
मेरा juta है जपानी
गोंधळ मांडला
14)अप्सरा आली
कृष्ण जन्मला
घागरा रिमिक्स
देश रंगीला
कौन है वो
माय मराठी
तूच दुर्गा तू भवानी
बानू बया
15) सूर निरागस हो
काला चसमा
लिंबोणीच लिंबू लोकगीत
गण नायकाय
दिवाणी मस्तानी हो गयी
चुडी जो खन केगी हाथोमे
गुण गुण गुणा रे
16) ठेच लागता माझ्या पायी,
वेदना होती तिच्या ह्रदयी,
तेहतीस कोटी देवांमध्ये,
श्रेष्ठ मला माझी “आई”......।
17) आनंदाचे पक्षी उडाले
खेळांचे मोर थुईथुई नाचू लागले
फुलपाखरे ही बागडू लागली
धुंदीत आनंदाच्या न्हाऊन
निघाली .....
18) चारोळी
सत्कार आपला करण्यास
हर्ष मज वाटतो ।
आनंदित झाल्या दाही दिशा
ह्दयी स्नेह दाटतो ।
🌹हरीची जना🌹
🙏🏼🖌🖌🖌🙏🏼
चारोळी
श्रीफाळ आणि पुष्प देऊनी
सन्मान आपुला केला ।
आपल्या येण्याने
हर्ष मनी झाला ।
🌹हरीची जना 🌹
सन्मानाचा तुरा आज
शिरपेचात तुमच्या
आदरभावाची शाल पांघरतो
जो मनात आहे आमच्या
चारोळी
किर्तीची ही शाल
आपण अंगी ओढावी ।
महती.आपली.अभिमाननने
आम्ही जगास सांगावी ।
🌹हरीची जना.
चारोळी
फेटा बांधूनी एकतेचा
व्यासपीठावर.आलात ।
मानवतेच्या धर्माचा
केंद्रबिंदु झालात ।
🌹हरीची जना 🌹
🎤🎤बक्षिस वितरणात उपयुक्त चारोळ्या🖌🖌🖌
मिळववलेत यश
बक्षिसास पात्र ।
कौतुक होई पहा
तुमचे सर्वत्र ।।
हे बक्षिस आहे
तुमच्या गुणवत्तेचे ।
मेहनत आणि जिद्द
तुमच्यातील हुशारीचे ।।
बक्षिस मिळवलेत
शाळेचा मान वाढला ।
आपल्या कलगुणांनी
शालेचा परिसर बहरला ।।
*🎤कार्यक्रमात टाळ्या मिळविण्यासाठी काही चारोळ्या/वाक्य---*
☄☄☄☄☄☄☄☄☄☄
*1)महको तो ऐसे की,सारा बाग खिल जाए...ताली बजावो तो ऐसे की सभी बच्चे खुश हो जाए..*
*2) पाईनॕपलच्या रसाला ज्युस म्हणतात,जो टाळ्या वाजवीत नाही त्याला कंजुष म्हणतात...*
3)कापसाच्या वातीशिवाय शोभा येत नाही समईच्या ज्योतीला
प्रेक्षकांच्या टाळयाशिवाय शोभा येत नाही कलाकारांच्या जातीला.
--------------------------------
सूर म्हणतात साथ द्या
दिवा म्हणतो वात द्या
आमच्या चिमुरड्याला
आपल्या टाळ्यांची साथ द्या
--------------------------------
कला सादर केल्यानंतर प्रेक्षकांची दाद मिळावी म्हणून हे आपण बोलू शकतो
4) वो ससुराल ही क्या जहाँ साली न हों।
और वो प्रोग्राम ही क्या जहाँ ताली न हो
5)आवाज ऐसे दो सोये हुए को होश आ जाये।
ताली ऎसे बजाओ सामने वालेको जोश आ जाये।
6)पेड़ पौधों को शोभा आती है हरीभरी डालियोंसे। प्रोग्राम को रौनक अति है जोशभरी तालियाओंसे।
7)नुसतच बरोबर चालल्याने ती सोबत होत नाही।
केवळ हाताला हात लागला म्हणून ती टाळी होत नाही।
चला हवा येऊ दया।
आणि जोरदार टाळ्या होउन जाऊ दया
8)कार्यक्रमासाठी केला आहे सगळ्यांनी साज ,
आहे कुठे टाळ्यांचा आवाज.
9)🌹फूल आहे गुलाबाचे;
जरा सुगंध घेत चला,
कार्यक्रम आहे लहानग्यानचा जरा टाळ्या देत चला.....जोरदार टाळ्यांचा गजर👏
10)सजली आहे मैफिल ,चिमुकल्यांच्या कला अभिव्यक्ती साठी।
एकदा होउ द्या टाळ्यांचा गजर या बालकलाकारांच्या स्वागतासाठी.
11)दिवा म्हणतो वात दे हात म्हणतो साथ दे आणि रसिक प्रेक्षका तू टाळ्यांची दाद दे👏👏👏
12)शेतकरी म्हणतो, ढग गडगडतो पण पाऊस का पडत नाही.
या सुंदर कलाविष्कारासाठी टाळ्या का होत नाही...
13)रंगतदार कार्यक्रमाला बहारदार संगीताची जोड
आम्हा कलाकारांना फक्त तुमच्या टाळ्यांची ओढ
14) ही आपलीच बालके आहेत याचा न पडावा विसर
टाळ्या तर मोफतच आहेत
त्यात नको काटकसर ...
15)कला आहे ,कलेची जाण असणारा रसिक आहे,
या कार्यक्रमाची दाद देण्यास
आपल्या टाळ्यांचा आवाज आहे
☄☄☄☄☄☄☄☄☄☄
*15 ऑगस्ट 26 जानेवारी* किंवा *सैनिकांनी दाखविलेल्या शौर्याबद्दल*
मराठी/हिंदी चारोळ्या...
*वंदनीय भारतमाता*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳⛳
जिंदगी हर कदम, एक नई जंग है ।
*ज्याच्या स्वातंत्र्याची अमरकथा इतिहासात सुवर्णाक्षरात लिहिलेली आहे असा तो भारत*...
🇮🇳 *आपल्या राष्ट्राप्रती प्रत्येक नागरीकाचं प्रेम कसं असावं*... *प्रत्येकांनी देशावर प्रेम करत कर्तव्य कशी पार पाडायची*?
*देशाचं रक्षण करणं हे फक्त सैनिकांचं काम नसून ते तुमचं आमचं सर्वांचं आहे*...
देशाचे रक्षण फक्त सैनिकच करू शकतात का ? आम्ही का नाही ? असा प्रश्न पडतो...
🇮🇳 *लहरोंसे डरकर नौका पार नही होती* ,
*कोशीश करनेवालोंकी कभी हार नही होती*।
🇮🇳 *झेलली छातीवर गोळी त्या विरांसाठी* ,
*दिला पोटचा गोळा त्या मातेसाठी*,
*पुसला कुंकवाचा टिळा त्या सौभाग्यासाठी* ,
*निखळले डोईचे छत्र त्या पुत्रासाठी* ,
*कोटी-कोटी प्रणाम रक्त सांडलेल्या प्रत्येक जवानांसाठी* ।।
🇮🇳 *इक्कीसवी सदी के देहलीज पे रखा है कदम*,
*दिल मे है कुछ सपने बस उसका हो करम*,
*तो मंजील अपनी पाकर दिखाऐंगे हम*,
*नया जहाँ बसायेंगे हम*,
*क्योंकी हम भी नही कुछ कम* ।।
🇮🇳 *खुषनशिब होते है वो लोग*,
*जो इस देश पे कुरबान होते है* ।
*जान दे के भी वो लोग अमर होते है* ।
*करते है सलाम ऊन देशप्रेमीयोंको* ,
*जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है* ।।
🇮🇳 *युनान, मिस्त्र, रोमाँ सब मीट गये जहां से* ,
*क्या बात है की हस्ती मिटती नही हमारी*..
*सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा*,
*सारे जहाँसे अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा* ।।
🇮🇳 *कलम भिमजी की तलवारसे भी भारी थी* ।
*संविधान सौंपकर भिमजीने* ,
*ये दुनिया सवारी थी* ।
🇮🇳 *ये बात हवा को बताये रखना*,
*रोशनी होगी चिरागोंको जलाऐ रखना* ।
*लहु देकर जिसकी हिफाजत हमने की*..,
*ऐसे तिरंगे को सदा दिलमें बसायें रखना* ।।
🇮🇳 *कुछ नशा तिरंगे की आन का है* ।
*कुछ नशा मात्रभूमी की शान का है* ।
*हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा*,
*नशा ये हिंदुस्तान की शान का है*..।।
🇮🇳 *भारतको जो काट सके ऐसी कोई समशेर नही* ।
*इतना खून बहेगा सरहदपर*, *जितना गंगामे नीर नही* ..।।
घर का झगडा बाजार में करो , ये कोई तरीका नही ..।
*कश्मिर किसका है ? हम बतायेंगे, अमेरिका नही*...।।
अब भी हुआ युद्ध तो , हमारा कुछ नुकसान ना होगा..।।
*मगर दुनिया के नक्शे पर फिर से पाकिस्तान ना होगा*..।।
*🎯बाल आनंद मेळावा सूत्रसंचालनासाठी--*
*🖊बांधुनी तोरण आनंदाचे*
*हा दिन असा साजरा व्हावा*
*बालकांचा जीव इथे रुळावा*
*तयांना आनंद आनंद मिळावा*
*🖊वैविध्य साधत खाद्य पदार्थांनी*
*तृप्ततेचा ढेकर इथे मिळावा*
*पंख लावुनी या आनंदाला*
*भरवू बालकांचा आनंद मेळावा*
*🖊गंमत जंमत करुनी सारे*
*हसतील नाचतील इथे बालक*
*दौलत राष्ट्राची ही रक्षिण्या*
*होवुया आपण सुज्ञ पालक*
*🖊नाचुया खेळुया बागडुया इथे*
*चित्रातही रंग भरुया इथे*
*धमाल मजा करुया इथे*
*नको ती भीती नको ते दडपण*
*फुलाप्रमाणे डोलुया,फुलुया इथे*
☄☄☄☄☄☄☄☄☄☄
*✍🏻श्रीमती विजया पाटील
*सुंदर कविता*
*विझलो आज जरी मी,*
*हा माझा अंत नाही.....*
*पेटेन उद्या नव्याने,*
*हे सामर्थ्य नाशवंत नाही...ll*
*छाटले जरी पंख माझे,*
*पुन्हा उडेन मी.*
*अडवू शकेल मला,*
*अजुन अशी भिंत नाही ..*
*माझी झोपडी जाळण्याचे,*
*केलेत कैक कावे..*
*जळेल झोपडी अशी,*
*आग ती ज्वलंत नाही..*
*रोखण्यास वाट माझी,*
*वादळे होती आतूर..*
*डोळ्यांत जरी गेली धूळ,*
*थांबण्यास उसंत नाही..*
*येतील वादळे, खेटेल तुफान,*
*तरी वाट चालतो..*
*अडथळ्यांना भिवून अडखळणे,*
*पावलांना पसंत नाही ....*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*🎤लग्न समारंभाच्या सूत्रसंचालनात उपयुक्त चारोळी...*
लग्न सोहळा मांगल्याचा
दोन जीवांच्या मिलनाचा ।
येणार्या सुख.दुःखातुन
सुखी संसार मांडण्यचा ।।
लग्न म्हणजे रेशीमगाठ
दोन जीव एकत्र करण्याची ।
स्वप्न मनी सजलेली
लग्न बंधनात बांधण्याची ।।
लग्न म्हणजे सहजीवन
बंधन प्रेमाचे ।।
जीवलगाला खुप खुप
सुखात बघण्याचे
लग्न दोन कुटुंबांना
आणते एकत्र ।
साजरा करतो समाज
मान्य सर्वत्र ।।
लग्न म्हणजे दोन जीव
बांधले सप्तपदीने ।
सुरवात होते संसाराची
मधुर सहजीवनाने ।।
लग्नाचे बंधन
प्रितीचा संबंध ।
कायमचे निभवावे
दोघांनीही हे ऋणानुबंध ।।
लग्नाची बेडी
सहजीवनाची जोडी ।
सुखाची परीभाषा
प्रितीची गोडी ।।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमे,
आसमान छूकर दिखाना है ।
*" बस ज़िंदगी भी यही चाहती है "*
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं ,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं ,
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं |
2.खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं ,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं ,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी ,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं|
3.मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
4.हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये ,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये ,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे ,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये .
5. वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या ,जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों ।
6. जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना ,बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते ,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी ,जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते .
7. यह अरण्य झुरमुट जो काटे अपनी राह बना ले ,
कृत दास यह नहीं किसी का जो चाहे अपना ले
जीवन उनका नहीं युधिष्ठिर जो इससे डरते हैं,
यह उनका जो चरण रोप निर्भय होकर चलते हैं |
8. कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी ,
सदियों रहा है दुश्मन दौरे -जमाँ हमारा |
9.समर में घाव खाता है उसी का मान होता है,
छिपा उस वेदना में अमर बलिदान होता है,
सृजन में चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का,
वही पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है |
10.कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है,जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥
बुझने लगी हो आंखे तेरी, चाहे थमती हो रफ्तार
उखड़ रही हो सांसे तेरी, दिल करता हो चित्कार
दोष विधाता को ना देना, मन मे रखना तू ये आस
“रण विजयी” बनता वही, जिसके पास हो “आत्मविश्वास”
-संजय मिश्र
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है॥
दुआ मांगी थी आशियाने की ,
चल पड़ी आंधियां ज़माने की,
मेरे गम को कोई समझ न पाया,
मुझे आदत थी मुस्कराने की॥
कोशिशों के बावजूद हो जाती है कभी हार ...
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार ...
बड़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम ...
पा लेती है मंजिल चींटी भी गिर गिर के हर बार॥
ऐसा नहीं की राह में रहमत नहीं रही
पैरो को तेरे चलने की आदत नहीं रही
कश्ती है तो किनारा नहीं है दूर
अगर तेरे इरादों में बुलंदी बनी रही॥
मुश्किलों से भाग जाना आसन होता है ,
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है ,
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है॥
बुलबुल के परो में बाज़ नहीं होते ,
कमजोर और बुजदिलो के हाथो में राज नहीं होते ,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत ,
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते॥
हर पल पे तेरा ही नाम होगा ,
तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा
मुशिकिलो का सामना हिम्मत से करना ,
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा गुलाम होगा॥
मंजिले उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
होसलो से उडान होती है॥
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,
बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल,
क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता
देखकर दर्द किसी का जो आह निकल जाती है,
बस इतनी से बात आदमी को इंसान बनाती है ।
जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये,
वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये।
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ।
ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन,
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं,
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश,
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं।
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।
भरे बाजार से अक्सर ख़ाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिशें नहीं रहीं।
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है।
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज
माँ बाप ना खुश हों, तो इबादत फ़िजूल है।
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।।
जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
कि खुदा नूर भी बरसाता है … आज़माइशों के बाद!!
जरूरी नही कुछ तोडने के लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।
यूँ असर डाला है मतलब-परस्ती ने दुनिया पर कि,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं, कोई काम होगा ।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।
जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो
जिसने कहा आज, उसने किया राज।
ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये,
दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखिये।
भटके हुओं को जिंदगी में राह दिखलाते हुए,
हमने गुजारी जिंदगी दीवाना कहलाते हुआ।
वो मस्जिद की खीर भी खाता है और मंदिर का लड्डू भी खाता है ,
वो भूखा है साहब इसे मजहब कहाँ समझ आता है।
हजारों ऐब हैं मुझमे, न कोई हुनर बेशक,
मेरी खामी को तुम खूबी में तब्दील कर देना,
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर से मेरे दाता,
अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,
यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,
करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है ।
मुझे तैरने दे या फिर बहाना सिखा दे,
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा न हो कभी किसी से, हे ईश्वर,
मुझे सुख और दुःख के पर जीना सिखा दे।
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।
जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है ,
वो जो खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं,
उन्ही की आँखों में अब तक ईमान बाकि है ,
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर ,
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकि है ।
तेरी आजमाइश कुछ ऐसी थी खुदा,
आदमी हुआ है आदमी से जुदा,
ज़माने को ज़माने की लगती होगी,
पर धरती को किसकी लगी है बाद दुआ,
उदासी से तूफान के बाद परिंदे ने कहा,
चलो फिर आशियाँ बनाते हैं जो हुआ सो हुआ।
हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
बेस्ट वेलकम शायरी | BEST WELCOME SHAYARI
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
Swagat Shayari
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा
सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.
Swagat Shayari in Hindi
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम
इस आयोजन का करें वेलकम.
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
उसने वादा किया है आने का,
रंग देखो गरीब खाने का.
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
New Welcome Shayari
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
Latest Welcome Shayari
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
1. कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर|
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर||
2. ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में|
तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में||
3. दिलों में विश्वास पैदा करता है,
हम सुब में कुछ आस पैदा करता है…
मिटटी की बात तो अलग है,
इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है||
4. अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर||
5. कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है||
Shayari for Anchoring in Hindi
6. जो गर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये…
हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये|
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो….
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये||
7. माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ…
गलती हो तो माफ़ करना, इन्सान हूँ खुदा नहीं हूँ||
कौन कहता है, कि आसमां में सुराख़ नहीं होता,
इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों||
8. ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,
हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना||
9. ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||
10. मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती||
11. तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर…
करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर||
12. मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…
पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में||
13. चंदा की चकोरी से कभी बात ना होती,
गर तुमसे हमारी ये मुलाकात ना होती|
इस शाम के लोगों में कुछ बात हे यारों,
वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती||
14. आप जब से इस शाम में आएं हैं, दिलों में बहार छाई है…
दिन हो गए बदमाश घटाओं में फुहरी छाई है|
रातों में खिलती है चांदनी हवाओं में फयार आई है,
जिधर देखता हूँ तो लगता है, मानों फूलों की बारात आई है||
15. बूझी शमा भी जल सकती है,
तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है|
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है||
16. छु ले आसमां जमी की तलाश ना कर,
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर|
तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले ख़ुशी की तलाश ना कर||
17. चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा||
18. जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो एसा खून चाहिए|
यह आसमां भी आएगा ज़मी पर,
बस इरादों में जीत कि गुंज चाहिए||
19. जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते|
उनके ही सितारे चमकते है ए दोस्,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते||
20. दुनियां का हर शौक पला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता|
महनत करने से हो जाती है मुश्किले आसान,
क्यों की हर कम तक़दीर पर टाला नहीं जाता||
स्टार्टिंग
यादों का हैं विशाल आकार,
संजो रखा हैं एक परिवार |
एक माला के मोती हैं सब,
शिक्षा के मंदिर के ज्योति हैं सब |
नहीं हैं यह केवल एक महा विद्यालय का प्रांगन |
यह तो हैं स्नेह भक्ति से सजा श्री ……….के घर का आँगन ||
गुरु के लिए
मानते हैं इन्हें एक गुरु अपना
दिखाया जिसने जीवन का सपना
पग पग पर दिया दिशा निर्देश
जिससे सजा जीवन परिवेश
बड़े भाई के लिए
कड़ी धूप में दे पीपल जो छाया
ऐसी अदभुद हैं प्रेम की माया
होता हैं जब बड़े भाई का हाथ
जीवन बीतता हैं बिना विवाद
नहीं हैं इनसे रक्त सम्बन्ध
पर है जीवन का अनमोल बंधन
सखा के लिए
जीवन का घरोंदा सजता हैं सपनों से
दिल भर उठता हैं यादों की दस्तक से
हर लम्हा खुशनुमा हो उठता हैं
जब साथ इन यारों का होता हैं |
शिष्य के लिए
गुरु के लिए क्या हैं ख़ुशी ?
ना तारीफ के शब्धों में हैं वो ताकत
ना मूल्यवान उपहारों में हैं सच्ची इबादत
बस एक ही हैं जिससे मिले आत्मीय शांति
जब शिष्य को मिले सफलता की कांति
बेटियों के लिए
कभी-कभी आते हैं जीवन में ऐसे मोड़
मिल जाते हैं धुरंधर उतपाती लोग
किसी को हैं फेशन का कीड़ा
किसी का कड़क मिजाज अलबेला
एक हैं इसमें प्यारी बनिया
एक ने उड़ा रखी हैं निंदिया
ऐसा हैं इन लड़कियों का फेरा
जिन्होंने कई बार इन्हें विवादों में घेरा
शरारती बेटियों के लिए
हैं यहां कुछ सुशील बहुए
मीठी, कड़क, चाय हो जैसे
काम में तेज , तो कभी बातों में
कभी सीधी तो कभी कराटो में
हैं इनका एक अलग स्थान
शिक्षा के मंदिर में, अमीट योगदान
सखी के लिए
करते-करते संतुलित समीकरण
रसायन का किया आकलन
अब इन्हें भी लेना हैं विदा
साथियों से होकर जुदा
हैं राजनीती शास्त्र में इनकी पकड़
साड़ी पहने कलफ चड़ीं कड़क
चेहरे पर न झुर्री न दाग
आवाज में हैं दबंगता का भाव
इनके इतिहास के पन्ने हैं ताजे
भुत से भुत तक इनके शंख हैं बाजे
……………………नाम हैं जिनका
सखी सहलियों सा साथ हैं इनका
STAFF के लिए
बिना इनके नहीं होता पूरा परिवार
साथ हो सबका तब ही बनता आकार
जब होते हैं सभी प्यार के बंधन में बंधे
तब ही जगमगाते हैं मोती माला के
अन्य साथी
हर काम आसान हो जाता है
जब दिलों का तार जुड़ जाता हैं
फिर कितना भी हो मन मुटाव
प्यार से भरी जिन्दगी में होता हैं ठहराव
आते हैं कई मोड़ ऐसे
जब मन विचलित होता हैं
जब उन कठिनाइयों में
बस साथ अपनों का होता हैं
यह हैं S N COLLEGE का परिवार
जहाँ सबका हैं समान आकार
अन्य मेम्बर
इन्हें समझा हैं इस परिवार का बच्चा
जिनकी शैतानी से तरो ताज़ा रहता हैं अच्छा-अच्छा
इनकी शरारतो से खुशनुमा हैं वातावरण
जैसे इत्र की सुगंध से महके आवरण
बिना इनके होता हैं सूनापन
करते हैं हर दम मक्खी सी भीन-भीन
छोटे भाई
परिवार जितना सजता हैं बड़ो के आशीर्वाद से
उतना ही महकता हैं छोटो की नटखट शरारतो से
इस परिवार में हैं छोटे भाई भी इतने खास
जिनके बिना ना सजे कोई साज
जीवन परिचय
कुछ पंक्तियों के जरिये,
इक छोटा सा परिचय |
जीवन बीता इस खंडवा नगरी में,
शिक्षा का दीपक जलाया,
सुभाष स्कूल के प्रांगन से
उच्च शिक्षा का गौरव दिलाया,
S. N कॉलेज की गलियों में
अभी भी भर रहा था ज्ञान का घड़ा
एम.फिल के लिए इन्हें उज्जैन जाना पड़ा
1976 में इन्होने P.S.C. का पेपर निकला
SN कॉलेज में अध्यापक का दर्जा पाया
फिर भी नहीं थमा ज्ञान का सागर
PH.D को पूरा कर SN कॉलेज में सम्पूर्ण जीवन बिता कर
आज इस जगह को अलविदा हैं कहने वाले
सभी हैं साथ आज इनके चाहने वाले
ये अपने ही हैं इनके जीवन की पूंजी
सरल सादे आचरण की इकलोती कुंजी ||
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगेअल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गमइस आयोजन का करें वेलकम.
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तोआस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
उसने वादा किया है आने का,रंग देखो गरीब खाने का.
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.
Sir I need English anchoring for gathering can you plz send me this
ReplyDelete