शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन शायरी
★★ शिक्षक दिन चारोळी pdf ★★
‘गुरु ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुदेदेव महेश्वरः.
गुरुः सात्विक परब्रह्म तस्माः श्री गुरुवेः नमः ‘
गुरुः सात्विक परब्रह्म तस्माः श्री गुरुवेः नमः ‘
शिक्षक दिनाच्या मराठी शायरी Marathi Poetry on Teacher’s Day
नाव गुप्त ठेवण्याच्या गडद होते
ओळख केले
मी जगातील डिंक असतो
अज्ञात केली
अशा कृपा होते
गुरु मला एक चांगला दिली
केले मॅन
ओळख केले
मी जगातील डिंक असतो
अज्ञात केली
अशा कृपा होते
गुरु मला एक चांगला दिली
केले मॅन
नाव गुप्त ठेवण्याच्या गडद होते
ओळख केले
मी जगातील डिंक असतो
अज्ञात केली
अशा कृपा होते
गुरु मला एक चांगला दिली
केले मॅन |
ओळख केले
मी जगातील डिंक असतो
अज्ञात केली
अशा कृपा होते
गुरु मला एक चांगला दिली
केले मॅन |
Happy Teachers Day Inspiring Poem in Marathi
कधी नाही कमी मास्टर महत्त्व,
हरकत नाही आम्ही प्रगती किती लागू शकतो,
तरी प्रत्येक प्रकारचे ज्ञान इंटरनेट,
चांगले नाही त्याला ओळखले खराब ..
हरकत नाही आम्ही प्रगती किती लागू शकतो,
तरी प्रत्येक प्रकारचे ज्ञान इंटरनेट,
चांगले नाही त्याला ओळखले खराब ..
गुरू पाया
आवाहन सह श्रद्धांजली
कोणाचा कृपा नीर
जीवन चंदन
पृथ्वी अंबर म्हणतो, म्हणते
की चार्ल्स पहिला, म्हणते
गुरु पवित्र नूर
आकार घेणे प्रकाशित मदत
आवाहन सह श्रद्धांजली
कोणाचा कृपा नीर
जीवन चंदन
पृथ्वी अंबर म्हणतो, म्हणते
की चार्ल्स पहिला, म्हणते
गुरु पवित्र नूर
आकार घेणे प्रकाशित मदत
शिक्षक दिन शायरी - चारोळी साठी येथे क्लिक करा
शिक्षक दिनाच्या मराठी कविता Marathi Poem on Teacher’s Day
शिक्षक म्हणजे विशाल वृक्षच असतो
ज्याच्य फांदी फांदीतून सळसळत असतात बेदरकारपणे
ज्ञानाची पानं
त्याच्याच छायेखाली सौख्य लाभते
अज्ञानाच्या उन्हात न्हाऊन निघालेल्या
अस्फुट चित्कांरांना
किंवा त्याच्याच रेषेखाली अधांतरी
लटकेली असतात
कित्येक भावनांच्या डोहात भिजून
नतमस्तक झालेली इवालाल्या चेहऱ्याची
निरागस अक्षरे
शिक्षक नसतो कधीच बिचारा
तोच तर असतो सर्वस्वी बादशहा शाळेचा
त्याच्याच स्वमीत्वाने महत्व येत असते शाळेला
तोच तर असतो खरा संशोधक, शास्त्रज्ञ
नखशिखान्त अंधर भरलेल्या चिमूकल्या गोळ्यातून
सूर्याचं तेज बाहेर काढणारा
तो समाज सुधारक क्रांती कारकही तोच
कित्येक चेतनांना पाठबळ असते
त्याच्या समर्थ तत्त्वज्ञानाचे
शिक्षकाला जपावी लागतात
कुतूहलाच्या झाडाची पानं जीवापाड
आणि आकार द्यावा लागतो
एका मुक्त पणे बागडणाऱ्या
निराकार चैत्यनाला…
कधी स्वतःला विसरून बागडावं ही लागतं
जाणून घ्यावी लागतात बोल खोल खोल काळजाच्या आत
निर्ममपणे…
कधी अंधाअ ही प्यावा लागतो बोनबोभाट पणे
तेव्हा कुठे चमकतात उजेडाची किरणं उद्दीष्टांच्या वाटेवर
त्याच्या सोबतील असतेच की खडूची धारदार तलवार अन
फळ्याची ढाल असते पाठीशी
विश्वास ठेवा एक ना एक दिवस अंधार संपून उजेडाचे राज्य येईल.
अन तेंव्हा मात्र शिक्षक म्हणून त्याची प्रतिमा अधिक स्पष्ट दिसेल
ज्याच्य फांदी फांदीतून सळसळत असतात बेदरकारपणे
ज्ञानाची पानं
त्याच्याच छायेखाली सौख्य लाभते
अज्ञानाच्या उन्हात न्हाऊन निघालेल्या
अस्फुट चित्कांरांना
किंवा त्याच्याच रेषेखाली अधांतरी
लटकेली असतात
कित्येक भावनांच्या डोहात भिजून
नतमस्तक झालेली इवालाल्या चेहऱ्याची
निरागस अक्षरे
शिक्षक नसतो कधीच बिचारा
तोच तर असतो सर्वस्वी बादशहा शाळेचा
त्याच्याच स्वमीत्वाने महत्व येत असते शाळेला
तोच तर असतो खरा संशोधक, शास्त्रज्ञ
नखशिखान्त अंधर भरलेल्या चिमूकल्या गोळ्यातून
सूर्याचं तेज बाहेर काढणारा
तो समाज सुधारक क्रांती कारकही तोच
कित्येक चेतनांना पाठबळ असते
त्याच्या समर्थ तत्त्वज्ञानाचे
शिक्षकाला जपावी लागतात
कुतूहलाच्या झाडाची पानं जीवापाड
आणि आकार द्यावा लागतो
एका मुक्त पणे बागडणाऱ्या
निराकार चैत्यनाला…
कधी स्वतःला विसरून बागडावं ही लागतं
जाणून घ्यावी लागतात बोल खोल खोल काळजाच्या आत
निर्ममपणे…
कधी अंधाअ ही प्यावा लागतो बोनबोभाट पणे
तेव्हा कुठे चमकतात उजेडाची किरणं उद्दीष्टांच्या वाटेवर
त्याच्या सोबतील असतेच की खडूची धारदार तलवार अन
फळ्याची ढाल असते पाठीशी
विश्वास ठेवा एक ना एक दिवस अंधार संपून उजेडाचे राज्य येईल.
अन तेंव्हा मात्र शिक्षक म्हणून त्याची प्रतिमा अधिक स्पष्ट दिसेल
शिक्षक दिन शायरी - चारोळी साठी येथे क्लिक करा
शिक्षक दिवस पर शायरी और कविता का अनोखा संग्रह
Happy Teachers Day Wishes & Shayari In Hindi
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान...
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस पर आप सब को हार्दिक बधाई हो...
Happy Teacher's Day to All of You
5 सितम्बर - शिक्षक दिवस - डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस
—————————————————————-गुरु की महिमा क्या कहे, निर्मल गुरु से ही होए |
बिन गुरुवर, जीवन कटु फल सा होए ||
जीवन का मार्ग कठिन हैं
सत्य का विचार कठिन हैं
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये
चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ,
ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया,
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन,
उनके चरणों में जीवन अर्पण।
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि,
जो जलकर दे दूसरों को रवि,
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी,
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन
भीड़ में हैं एक गुरु ही अपना
दिखाये जो जीवन का सपना
पग पग पर देते वो दिशा निर्देश
गुरु से ही सजे जीवन परिवेश
ना तारीफ के शब्दों की हैं उसको चाहत
ना महंगे उपहारों से होती उसकी इबादत
उसे मिलती हैं तब ही आत्मीय शांति
जब फैलती हैं विश्व में शिष्य की कान्ति
सफल जीवन सजता हैं सपनो से
जो मिलता हैं किसी गुरु की दस्तक से
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता हैं
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता हैं |
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सिर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनाता जीवन का सही आकार,
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार।।
जीवन जितना सजता हैं माता-पिता के प्यार से
उतना ही महकता हैं गुरु के आशीर्वाद से
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं खास
उतने ही गुरु के कारण देश की होती हैं साख
शिक्षक में दो गुण निहित होते हैं – एक जो आपको डरा कर नियमों में बाँधकर एक सटीक इंसान बनाते हैं और दूसरा जो आपको खुले आसमा में छोड़ कर आपको मार्ग प्रशस्त करते जाते हैं |
—————————————————————-
जन्म दाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता हैं क्यूंकि ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं जीने योग्य जीवन देता हैं |
————————————————————
एक शिक्षक किताबी ज्ञान देता हैं, एक आपको विस्तार समझाता हैं एक स्वयं कार्य करके दिखाता हैं और एक आपको रास्ता दिखाकर आपको उस पर चलने के लिए छोड़ देता हैं ताकि आप अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व बना सके | यह अंतिम गुण वाला शिक्षक सदैव आपके भीतर प्रेरणा के रूप में रहता हैं जो हर परिस्थिती में आपको संभालता हैं आपको प्रोत्साहित करता हैं |
—————————————————————
आज के प्रतिस्पर्धा के समय में आपका विरोधी ही आपका सबसे अच्छा शिक्षक हैं |
—————————————————————
एक बेहतर शिक्षक सफलता का चढ़ाव नहीं अपितु असफलता का ढलान हैं |
—————————————————————-
जो असफल होकर निचे गिरते हैं वास्तव में वही शिक्षित होते हैं क्यूंकि जब वे वापस अपना नया रास्ता बनाते हैं उन्हें आतंरिक भय नहीं सताता |
—————————————————————
किसी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवम अवगुणों से उसका परिचय करवाना ही एक सच्चे शिक्षक का परिचय हैं |
—————————————————————
हर किसी की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती हैं | बिना प्रेरणा के किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असम्भव हैं |
—————————————————————-
हम अपने जीवन के लिए माता पिता के ऋणी होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं |
—————————————————————-
वक्त का हर एक लम्हा शिक्षा देता हैं वास्तव में समय एवम अनुभव ही हमारे प्राकृतिक शिक्षक हैं |
————————————————————–
एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सहनशीलता एवम सकारात्मकता होती हैं |
—————————————————————-
माँ ही जीवन की वास्तविक शिक्षिका होती हैं क्यूंकि वही हमें करुण एवम आदर का भाव देती हैं | यही भाव सीखने की कला विकसित करते हैं |
—————————————————————-
शिक्षक स्वयम कभी बुलंदियों पर नहीं पहुँचते लेकिन बुलंदियों पर पहुँचने वालो को शिक्षक ही निर्मित करते हैं |
—————————————————————-
किसी महान देश को महान बनाने के लिए माता पिता एवम शिक्षक ही ज़िम्मेदार होते हैं |
—————————————————————-
दुनिया के विभिन्न देशों में कब मनाया जाता है, टीचर्स डे –
क्रमांक देश का नाम तारीख
1. बांग्लादेश 5 अक्टूबर
2. ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार
3. चाइना 10 सितम्बर
4. जर्मनी 5 अक्टूबर
5. ग्रीस 30 जनवरी
6. मलेशिया 16 मई
7. पाकिस्तान 5 अक्टूबर
8. श्रीलंका 6 अक्टूबर
9. यूके 5 अक्टूबर
10. यूएसए मई के पहले हफ्ते में नेशनल टीचर वीक मनाया जाता है
11. ईरान 2 मई
वर्ल्ड टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसी दिन दुनिया के 21 देश इसे बड़ी धूमधाम से मनाते है| इसके अलावा 28 फ़रवरी को दुनिया के 11 देश टीचर्स डे मनाते है|
शिक्षक दिवस पर व्हाट्स अप सन्देश
Teachers Day Whatsapp Msg
चीर अंधकार से एक शिक्षक ही बाहर निकाल सकता हैं |
—————————————————————-
एक शिक्षक आपको डराता हैं लेकिन इसमें भलाई छिपी होती हैं |
—————————————————————-
शिक्षक का व्यक्तितव एक श्री फल के समान होता हैं |
—————————————————————-
शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व हैं | शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या आतंकवादी बना सकती हैं |
—————————————————————-
एक विद्यालय का नाम अच्छे छात्रों से नहीं बल्कि बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शिक्षकों से होना चाहिये |
—————————————————————
शिक्षक के पास ही वो कला हैं जो मिट्टी को सोने में बदल सकती हैं |
—————————————————————
किताबे एवम अनमोल वचन भी जीवन में शिक्षक की भूमिका अदा करती हैं |
—————————————————————-
Teacher’s Day Shayari शिक्षक दिवस पर शायरी अब यहाँ से आपको शायरी का संकलन मिलेगा जिसमे आपको शिक्षक के गुणों एवम उनके महत्व पर आधारित काव्य रचना मिलेगी |
Teachers Day Shayari or kavita
शिक्षक दिवस पर शायरी और कविता
जीवन का मार्ग कठिन हैं
सत्य का विचार कठिन हैं
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये
—————————————————————-
चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ
ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन
उनके चरणों में जीवन अर्पण
—————————————————————-
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी
—————————————————————-
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन
————————————————————
शिक्षक में दो गुण निहित होते हैं – एक जो आपको डरा कर नियमों में बाँधकर एक सटीक इंसान बनाते हैं और दूसरा जो आपको खुले आसमा में छोड़ कर आपको मार्ग प्रशस्त करते जाते हैं |
—————————————————————-
जन्म दाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता हैं क्यूंकि ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं जीने योग्य जीवन देता हैं |
————————————————————
एक शिक्षक किताबी ज्ञान देता हैं, एक आपको विस्तार समझाता हैं एक स्वयं कार्य करके दिखाता हैं और एक आपको रास्ता दिखाकर आपको उस पर चलने के लिए छोड़ देता हैं ताकि आप अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व बना सके | यह अंतिम गुण वाला शिक्षक सदैव आपके भीतर प्रेरणा के रूप में रहता हैं जो हर परिस्थिती में आपको संभालता हैं आपको प्रोत्साहित करता हैं |
—————————————————————
आज के प्रतिस्पर्धा के समय में आपका विरोधी ही आपका सबसे अच्छा शिक्षक हैं |
—————————————————————
एक बेहतर शिक्षक सफलता का चढ़ाव नहीं अपितु असफलता का ढलान हैं |
—————————————————————-
जो असफल होकर निचे गिरते हैं वास्तव में वही शिक्षित होते हैं क्यूंकि जब वे वापस अपना नया रास्ता बनाते हैं उन्हें आतंरिक भय नहीं सताता |
—————————————————————
किसी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवम अवगुणों से उसका परिचय करवाना ही एक सच्चे शिक्षक का परिचय हैं |
—————————————————————
हर किसी की सफलता की नींव में एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती हैं | बिना प्रेरणा के किसी भी ऊँचाई तक पहुंचना असम्भव हैं |
—————————————————————-
हम अपने जीवन के लिए माता पिता के ऋणी होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं |
—————————————————————-
वक्त का हर एक लम्हा शिक्षा देता हैं वास्तव में समय एवम अनुभव ही हमारे प्राकृतिक शिक्षक हैं |
————————————————————–
एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सहनशीलता एवम सकारात्मकता होती हैं |
—————————————————————-
माँ ही जीवन की वास्तविक शिक्षिका होती हैं क्यूंकि वही हमें करुण एवम आदर का भाव देती हैं | यही भाव सीखने की कला विकसित करते हैं |
—————————————————————-
शिक्षक स्वयम कभी बुलंदियों पर नहीं पहुँचते लेकिन बुलंदियों पर पहुँचने वालो को शिक्षक ही निर्मित करते हैं |
—————————————————————-
किसी महान देश को महान बनाने के लिए माता पिता एवम शिक्षक ही ज़िम्मेदार होते हैं |
—————————————————————-
दुनिया के विभिन्न देशों में कब मनाया जाता है, टीचर्स डे –
क्रमांक देश का नाम तारीख
1. बांग्लादेश 5 अक्टूबर
2. ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार
3. चाइना 10 सितम्बर
4. जर्मनी 5 अक्टूबर
5. ग्रीस 30 जनवरी
6. मलेशिया 16 मई
7. पाकिस्तान 5 अक्टूबर
8. श्रीलंका 6 अक्टूबर
9. यूके 5 अक्टूबर
10. यूएसए मई के पहले हफ्ते में नेशनल टीचर वीक मनाया जाता है
11. ईरान 2 मई
वर्ल्ड टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसी दिन दुनिया के 21 देश इसे बड़ी धूमधाम से मनाते है| इसके अलावा 28 फ़रवरी को दुनिया के 11 देश टीचर्स डे मनाते है|
शिक्षक दिवस पर व्हाट्स अप सन्देश
चीर अंधकार से एक शिक्षक ही बाहर निकाल सकता हैं |
—————————————————————-
एक शिक्षक आपको डराता हैं लेकिन इसमें भलाई छिपी होती हैं |
—————————————————————-
शिक्षक का व्यक्तितव एक श्री फल के समान होता हैं |
—————————————————————-
शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व हैं | शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या आतंकवादी बना सकती हैं |
—————————————————————-
एक विद्यालय का नाम अच्छे छात्रों से नहीं बल्कि बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शिक्षकों से होना चाहिये |
—————————————————————
शिक्षक के पास ही वो कला हैं जो मिट्टी को सोने में बदल सकती हैं |
—————————————————————
किताबे एवम अनमोल वचन भी जीवन में शिक्षक की भूमिका अदा करती हैं |
—————————————————————-
शिक्षक दिवस पर शायरी अब यहाँ से आपको शायरी का संकलन मिलेगा जिसमे आपको शिक्षक के गुणों एवम उनके महत्व पर आधारित काव्य रचना मिलेगी |
Teachers Day Shayari or kavita
शिक्षक दिवस पर शायरी और कविता
जीवन का मार्ग कठिन हैं
सत्य का विचार कठिन हैं
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये
—————————————————————-
चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ
ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन
उनके चरणों में जीवन अर्पण
—————————————————————-
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी
—————————————————————-
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन
————————————————————
भीड़ में हैं एक गुरु ही अपना
दिखाये जो जीवन का सपना
पग पग पर देते वो दिशा निर्देश
गुरु से ही सजे जीवन परिवेश
—————————————————————-
ना तारीफ के शब्दों की हैं उसको चाहत
ना महंगे उपहारों से होती उसकी इबादत
उसे मिलती हैं तब ही आत्मीय शांति
जब फैलती हैं विश्व में शिष्य की कान्ति
—————————————————————-
सफल जीवन सजता हैं सपनो से
जो मिलता हैं किसी गुरु की दस्तक से
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता हैं
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता हैं |
—————————————————————-
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार
सिर पर होता जब गुरु का हाथ
तभी बनाता जीवन का सही आकार
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार
—————————————————————-
हर काम आसान हो जाता हैं
जब सच्चे शिक्षक का सानिध्य मिलता हैं
फिर कितने ही आये जीवन में उतार चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता हैं ठहराव
—————————————————————-
जीवन जितना सजता हैं माता-पिता के प्यार से
उतना ही महकता हैं गुरु के आशीर्वाद से
समाज कल्याण में जितने माता पिता होते हैं खास
उतने ही गुरु के कारण देश की होती हैं साख
【©®©®®®©®©®Bharat Watate©®©®©®©®©®®©®©®】
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए कथन व शायरी
Happy Teachers Day
—#1—
Thank you for teaching me how to read and write,
for guiding me to distinguish between what is wrong and what is right.
For allowing me to dream and soar as a kite,
thank you for being my friend, mentor and light.
for guiding me to distinguish between what is wrong and what is right.
For allowing me to dream and soar as a kite,
thank you for being my friend, mentor and light.
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
—#2—
We will always be thankful to you for all the hard work and efforts you have put in, for educating us.
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
—#3—
I was lucky to have a teacher as wonderful as you are. Wishing you a Teachers Day that’s full of joyous moments!
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—#4—
You have been my living inspiration, giving me lessons of truth and discipline. Wishing you joy and happiness on Teacher’s Day
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
—#5—
Dear teacher, Thanks for supporting and enlightening all my way. If only I could have your blessing for a lifetime,
I would succeed the way I have done always.
I would succeed the way I have done always.
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ. Have a wonderful Teachers Day
—#6—
Dear Madam, Thank You
For continually Inspiring me to do my best
You help me strive for goals,
I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person.
And that person is you
Happy Teacher’s Day
For continually Inspiring me to do my best
You help me strive for goals,
I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person.
And that person is you
Happy Teacher’s Day
डियर मैम
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day from the bottom of my heart!
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day from the bottom of my heart!
—#7—
The way you teach..
The knowledge you share..
The care you take..
The love you shower..
Makes you..
The world’s best teacher..
Happy Teacher’s Day
The knowledge you share..
The care you take..
The love you shower..
Makes you..
The world’s best teacher..
Happy Teacher’s Day
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
—#8—
Sending my love and warmth to you. You have not only been a wonderful teacher but also friend, philosopher and guide. May you have a memorable Teachers Day
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—#9—
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—#10—
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
—#11—
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
—#12—
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
—#13—
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Sanskrit Shlok With Hindi Meaning
—#14—
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
अर्थ: गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।
—#15—
पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत: ।
पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।
पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।
अर्थ: भरतश्रेष्ठ ! पिता, माता अग्नि,आत्मा और गुरु – मनुष्य को इन पांच अग्नियों की बड़े यत्न से सेवा करनी चाहिए।
—#16—
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
अर्थ: भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
Teachers Day Poetry in Hindi
—#17—
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
SHIKSHAK DIWAS KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN!
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
SHIKSHAK DIWAS KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN!
—#18—
शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश
Teachers Day Greetings in Hindi
Dear Sir, you have been a great mentor and guide and have shaped my career well. I thank you for your effort and hope you remain a superb mentor for others also.
प्रिय सर, आप एक महान शिक्षक और मार्गदर्शक हैं. मैं आज जो कुछ भी हूँ उसमे आपका बहुत बड़ा योगदान है. मैं आपके स्नेह और पथ-प्रदर्शन के लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा. Happy Teachers Day
—#19—
This beautiful card is for my retired teacher whose service in our school is greatly appreciated and who has been one of the stalwarts of our school with her good teaching. Teacher, I thank you with all my heart for your service.
ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ. Happy Teachers Day
—#20—
Accept this gift from all of us. I hope it will remind you of how a great teacher you are. Happy Teacher’s Day!
हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए. हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
—#21—
Inspirational Messages for Retired Teachers in Hindi
For my sweet retired teacher, for all the years you have extended your gracious effort in shaping many careers I thank you with all my heart and extend my good wishes for you. You have been a true inspiration and a great mentor for everyone in school.
मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए… आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी. मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ. अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा.
आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.
Teachers Day Quotes and Wishes in Hindi
—#22—
The best teachers don’t give you the answer, they spark within you the desire to find the answer yourself. Happy Teachers Day!
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे
—#23—
I am grateful to be your student. Thank you for challenging me to be my best and instilling in me a passion for learning. Happy Teachers Day!
मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ. मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. Happy Teachers Day
—#24—
My child’s future is so much brighter because of you. Thank you for being an outstanding teacher. Best wishes for Teachers Day.
मेरे बच्चे का जीवन आपकी वजह से इतना सुनहरा है. एक outstanding teacher होने के लिए thank you. Wish you a very happy teachers day.
—#25—
You deserve recognition for all the sacrifices that you make, you are more than a teacher to me and I THANK YOU!
हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं. हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं. Thank You Sir
—#26—
Today I celebrate you for being selfless, devoted, hardworking, and the wisest person in the classroom. I am grateful to be your student. Happy Teacher’s Day!
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Teachers Day Messages in Hindi
—#27—
Wishing you joy and happiness, you are an amazing teacher, and you only deserve the best.
शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें, आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं, और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं. Happy Teachers Day
—#28—
You are the spark, the inspiration, the guide, the candle to my life. I am deeply thankful that you are my teacher.
आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं… आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं. मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
—#29—
Books, sports, homework and knowledge, you are the pillar of our success and in the classroom, you are the best.
किताबें, खेल, होमवर्क और ज्ञान, आप हमारी सफलता के स्तम्भ हैं और कक्षा में आप सर्वश्रेष्ठ हैं.
—#30—
Admiration, devotion, education, inspiration and compassion are what you have. So I give you a toast to you, my teacher, because you deserve to be celebrated.
प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं. आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं. आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ. Happy Teachers Day
—#31—
Having a teacher like you is a blessing from above. Thank you for changing my world.
आप जैसी अध्यापिका होना ईश्वर के आशीर्वाद के सामान है. मेरी दुनिया बदलने के लिए शुक्रिया.
—#32—
Thank you for being my child’s second parent and a fantastic mentor. Happy Teachers Day!
मेरे बच्चे का दूसरा अभिभावक और एक शानदार मार्गदर्शक बनने के लिए धन्यवाद. शुभकामनाएं!
—#33—
Thank you for sharing your great vast treasure of knowledge. Happy Teachers Day greetings!
अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें.
—#34—
Thank you for helping me solve my math problems, my heart problems and my future problems. Happy Teachers Day!
मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे!
—#35—
Here’s a smile and wish to say, I appreciate and admire you, my teacher. Happy Teachers Day!
एक बड़ी मुस्कान के साथ आज मैं अपने फेवरेट टीचर को Happy Teachers Day! Wish करता हूँ. Thank you for being my mentor.
—#36—
Thank you for planting a seed of curiosity and igniting my imagination for me to be able to flourish and succeed. Happy Teachers Day!
मेरे अन्दर जिज्ञासा का बीज बोने और मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए ताकि मैं जीवन में आगे बढ़ सकूँ और सफलता प्राप्त कर सकूँ मैं आपका तहे दिल से आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Teachers Day Whatsapp Status in Hindi – 2017
—#37—
Learning from you, listening to you, looking up to you, laughing with you, makes you the best leader in my book. Happy Teachers’ Day!
आपसे सीखना, आपको सुनना, आपसे पूछना, आपके साथ हँसना, आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है. Have a wonderful Teachers Day!
—#38—
From ABC’s to red, white and blue,
from history and mathematics too,
all I want to say is a big THANK you!
from history and mathematics too,
all I want to say is a big THANK you!
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी
Happy Teachers Day!
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी
Happy Teachers Day!
—#39—
Warm wishes to the teacher who is a great example and who taught me so much. Thank you for giving your love and your 100%.
एक ऐसे शिक्षक को मैं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ जो श्रेष्ठता की मिसाल हैं और जिन्होंने मुझे इतना कुछ सिखाया. अपना 100% देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
—#40—
Because of you a bright future is within my grasp. Thank you for inspiring me.
आपकी वजह से एक सुनहरा भविष्य मेरी पहुँच में है. मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. Happy Teachers Day.
—#41—
Dear Teacher, Thanks for making us what we are today. Happy teachers Day
प्रिय टीचर, हम जो भी आज हैं हमें वैसा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. Happy Teachers Day
—#42—
You Guided Me When I Was Lost
You Supported Me
When I Was Weak
You Have Enlightened me all through..
May not say it always.
But, I mean it whenever I say it.
Thank You Teacher
For all the things you have done for me.
Happy Teachers Day!
You Supported Me
When I Was Weak
You Have Enlightened me all through..
May not say it always.
But, I mean it whenever I say it.
Thank You Teacher
For all the things you have done for me.
Happy Teachers Day!
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ—
THANK YOU TEACHER
Happy Teachers Day
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ—
THANK YOU TEACHER
Happy Teachers Day
—#43—
You are not just a teacher, But a true inspiration to me. You did not just do your job, But a lot more than this.
आप बस एक टीचर नहीं हैं, बल्कि मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं. आपने सिर्फ अपना काम नहीं किया बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे लिए कर डाला. Thank you teacher and have a wonderful Teacher’s Day 2017
—#44—
For Teaching Children Lessons,
To Help Them As They Grow,
Let This Gift Remind You,
You’re The Best Teacher We Know!
To Help Them As They Grow,
Let This Gift Remind You,
You’re The Best Teacher We Know!
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Teachers Day Quotes and Wishes in Hindi
—#45—
The Award for the most wonderful teacher has been declared and it goes to You. Wishing you a very Happy Teachers day!
दुनिया के बेस्ट टीचर का अवार्ड डिक्लेअर हो गया है… और ये अवार्ड जाता है आपको… आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
—#46—
Teachers are like the candles, which consume themselves to brighten the lives of others.
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं. इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
—#47—
When it comes to teaching no one can compete with you.
अगर बात पढ़ाने की हो तो आपसे अच्छा कोई हो ही नहीं सकता. Happy Teachers Day.
—#48—
Teachers Day Poem in Hindi / शिक्षक दिवस पर कविता
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार.
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार.
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार.
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार.
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार.
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार.
कृपया पूरी कविता यहाँ पढ़ें
Teachers Day Shayari in Hindi
शिक्षक दिवस पर शायरी
—#49—
गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया
—#50—
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते!
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते!
—#51—
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल
—#52–
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूँ
—#53—
जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
—#54—
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
—#55—
T: Talented
E: Elegant
E: Elegant
A: Awesome
C: Charming
H: Helpful
E: Efficient
R: Remarkable
Happy Teachers’s Day!
शिक्षक दिवस पर महान व्यक्तियों द्वारा कहे 10 अनमोल वचनों का संग्रह : (10 Best Quotes Said By Great People OnTeachers Day) :
- जन्म देने वालों से अधिक सम्मान अच्छी शिक्षा देने वालों को दिया जाना चाहिए क्यूंकि जन्मदाता ने तो बस जन्म दिया है लेकिन शिक्षा देने वालों ने तो जीना सिखाया है. Aristotle
- में जीने के लिए अपने पिता की शुक्रगुजार हूँ पर अच्छे से जीने के लिए अपने शिक्षक का . Alexander
- एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है .
- सभी कठीन कार्यों में सबसे कठिन कार्य है , एक अच्छा शिक्षक बनना . Maggie Gallagher
- एक औसत दरजे का शिक्षक बताता है, एक शिक्षक सम्संझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखता है, और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है .William Arthur Ward
- टेक्नोलॉजी सिर्फ एक उपकरण है. बच्चों को प्रेरित करने के लिए शिक्षक सबसे महत्वप्रून है . Bill Gates
- रचनात्मक अभिव्यक्ति और ग्याम में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है . Albert Einstein
- एक अच्छा शिक्षक बाहर से जितना साधारण नज़र आता है ,अंदर से उतना ही रोचक होता है .
- शिक्षक दो तरह के होते हैं -एक जो आपको डरा धमका कर रखते हैं और दुसरे जो आपको थोडा सा पीछे से थपथपा देते हैं और आप आसमान छू लेते हैं . Robert Frost
- एक बेहतर शिक्षक उम्मीद को प्रेरित कर सकता है और कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है . Brad Henry
शिक्षक दिवस पर शायरी ओर टीचर पर शायरी 2018: (10 Best Happy Teachers day Shubhkaamnaayen Shaayri for Facebook And WhatsApp Status) :
“तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना ,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना ,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे ,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
” माँ -बाप की मूरत है गुरु,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
” बुद्धिमान को बुद्धि देती
औरअज्ञानी को ज्ञान,
सीक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
“गुरु तेरा उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भक
गुरु हैं मेरा अनमोल ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
“जिसे देता ये जहां सम्मान , जो करता है देशों का निर्माण ,
जो बनाता है इंसान को इंसान, जिसे करते हैं सभी प्रणाम, जिसकी छाया में मिलता ज्ञान,
जो कराये सही दिशा का पहचान
वो है मेरा गुरु
मेरे गुरु को मेरा शत शत प्रणाम ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
“गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया ,
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया ”
गुरु दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि कोई नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित !
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु
गुरुदेवोमाहेश्वरा
गुरु साक्षात् परमब्रह्म
तस्मय्यी श्री गुरुवे नमः !
“जों बनायें हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत शत प्रणाम !”
अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें|
“गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चन्दन
धरती कहती ,एम्बर कहते
कहती यही तराना
गुरुं आप ही वो पवन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां|
शिक्षक दिवस पर कविता (गुरु पर कविता) 2018: (3 Best Poems short Hindi kavita on teachers) :
आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल -सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनता शिक्षक,
संचित ज्ञान का धन हमें देकर
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक,
पाप व लालच से डरने की
धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक,
देश के लिए मर मिटने की
बलिदानी राह दिखता शिक्षक,
प्रकाशपुंज का आधार बनकर
कराव्या अपना निभाता शिक्षक,
प्रेम सरिता की बनकर धारा
नैया पार लगता शिक्षक !
जानवर इंसान में जो भेद बताये
वही सच्चा गुरु कहलाये
जीवन पथ पर जो चलना सिखाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
जो धैर्यता का पाठ पढाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
संकट में जो हसना सिखाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
पग-पग पर परछाई सा साथ निभाए
वही सच्चा गुरु कहलाये
जिसे देख आदर से सर झुक जाए
वही सच्चा गुरु कहलाये !
शिक्षक हैं शिक्षा का सागर,
शिक्षक बांटे ज्ञान बराबर ,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा,
माता-पिता का नाम है दूजा,
प्यासे को जैसे मिलता पानी,
शिक्षक है वही जिंदगानी,
शिक्षक न देखे जात-पात,
शिक्षक न करता पक्ष-पात,
निर्धन हो या हो धनवान,
शिक्षक को सब एक समान !